कुछ तो गड़बड़ है... CM योगी के दिल्ली दौरे पर अजय राय ने कसा तंज, तो भड़की भाजपा, जानें क्या कहा...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। अजय राय ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर दो फोटो शेयर किये हैं। पहली तस्वीर में वह (योगी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर गृह मंत्री अमित शाह के साथ है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने अपने अकांउट पर केवल इतना ही लिखा है, “कुछ तो गड़बड़ है।”
मुलाकात के बारे में एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए सीएम योगी ने लिखा, “नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका हार्दिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार!” केंद्रीय मंत्री शाह के साथ उनके आवास पर हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए योगी ने लिखा, “नयी दिल्ली में श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट हुई। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हृदय से आभार!”
गौरतलब है कि आदित्यनाथ ने शनिवार देर शाम दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे की बजाए अपनी पार्टी की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। पूरे यूपी में उनकी पार्टी समाप्त हो गई है। दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी के मुखिया को अपनी पार्टी की गड़बड़ हालत को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। इस तरह का बयान उनकी मानसिक दिवालियापन को ही दर्शाता है।
