बाराबंकी: ऑपरेशन के बाद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। दुबई से लौटे युवक की शहर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और स्टाफ से मारपीट की। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा परिजन मृतक का शव बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।

देवा कोतवाली अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला शेख दो थाना व कस्बा देवा निवासी मो. गुफरान 24 पुत्र स्व. लतीफ कुरैशी दुबई में होटल मैनेजमेंट का काम करता था। वह करीब एक माह पहले ही अपने घर लौटा। गुफरान चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाइयों के नाम हाफिज मुस्तकीम, जावेद वारसी और अकरम है। 

cats

बताया जा रहा कि गुफरान को नाक की हड्डी बढ़ने और टॉन्सिल की समस्या थी, जिसके चलते उसे खाने में परेशानी हो रही थी। उसका इलाज देवा रोड स्थित आस्था अस्पताल में चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी तो शनिवार शाम उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और रविवार सुबह सात बजे डॉ. विवेक वर्मा ने उसका ऑपरेशन किया। 

परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद गुफरान की हालत बिगड़ने लगी और उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। इस पर बड़े भाई हाफिज मुस्तकीम ने डॉ. विवेक से फोन पर संपर्क किया लेकिन डॉक्टर ने खुद को लखनऊ में होना बताया और जल्द ठीक हो जाने की बात कहकर टाल दिया। 

हालत बिगड़ने पर दोपहर करीब 12 बजे डॉ. विवेक अस्पताल पहुंचे, कुछ देर ओटी में रहने के बाद चुपचाप पीछे के रास्ते से निकल गए। थोड़ी देर बाद ही गुफरान की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना देने के बाद परिजनों को दोपहर दो बजे मौत की जानकारी दी, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए स्टाफ से मारपीट शुरू कर दी। 

cats

हालात बिगड़ते देख अस्पताल स्टाफ मरीजों को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। हालांकि, जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात की गई तो परिजन शव अपने साथ देवा ले गए। घटना को लेकर आस्था अस्पताल व डॉक्टर की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आस्था हास्पिटल के संचालक डा वीरेन्द्र पटेल का कहना है कि आपरेशन सफल हो गया था। ब्लीडिंग ज्यादा नहीं हुई। आशंका है कि मरीज कार्डिक अरेस्ट की चपेट में आ गया। मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की गई।

संबंधित समाचार