संभल : इकरा हसन पर टिप्पणी को लेकर भड़के सपाई
अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर योगेंद्र सिंह राणा पर कार्रवाई की मांग
संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा की अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी नेताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कहा कि मां बेटी की गरिमा के लिए जरूरी है कि ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी व समाजवादी पार्टी के युवा नेता सुहेल इकबाल के नेतृत्व में सपा के नेता अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा । कहा कि ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने बेहद गंभीर और अक्षम्य काम किया है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ठाकुर योगेंद्र सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किये गये वीडियो में सांसद इकरा हसन चौधरी के प्रति अत्यंत अभद्र,अशोभनीय, लज्जा जनक भाषा का प्रयोग किया गया है। इससे न केवल महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंची है बल्कि सामाजिक सौहार्द, महिला सम्मान और मर्यादा के खिलाफ भी यह बयानबाजी है। इकरा हसन जनता द्वारा चुनी गई जनप्रतिनिधि हैं और जनता की आवाज हैं। उनके सम्मान की रक्षा सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने राणा पर एफआईआर दर्ज करने, सोशल मीडिया अकाउंट को निष्क्रिय कराए जाने के साथ हीसख्त कार्रवाई की मांग की। मोहम्मद नदीम रियासत हुसैन, सईद अख्तर इजरायली सुभाष चंद्र आदि लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - संभल : हक को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाई आवाज
