लखनऊ में विधवा का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल : गलत काम करने का दबाव डालने वाले 6 युवकों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के गाजीपुर थाने में एक विधवा ने मोहल्ले के 6 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि युवकों ने महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए गलत काम करने का दबाव बनाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसे गलत काम करने का दबाव बनाया जाने लगा। इंकार करने पर आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आरोपियों की करतूत के चलते उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। गाजीपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला का आरोप : महिला का आरोप है कि मोहल्ले के अंकित शर्मा, अक्कू, आशु, आलोक, दीपू और मुन्ना उसे परेशान कर रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही आरोपी उसका पीछा करते हैं और सड़क पर भद्दे कमेंट करते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार