लखनऊ को बना रहे "उड़ता पंजाब": फूड लाइसेंस की आड़ में चल रहा था़ हुक्का बार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के सेमरा स्थित पीडीआरए टाॅवर में डी फायर कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर चिनहट पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने 9 हुक्के, छह टूटे हुए हुक्के, चिलम, पाइप और फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद किए। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय लोगों ने की शिकायत : पुलिस ने सरोजनीनगर निवासी संदीप यादव, वाराणसी रोहनिया निवासी रोहित प्रजापति और जौनपुर सराये ख्वाज निवासी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में ही हुक्का बार खोल लिया था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि कैफे में चल रहे हुक्का बार की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

कैफे में आने वालों में छात्र भी शामिल : पूछताछ में पता चला कि कैफे में आने वालों में छात्र भी शामिल हैं। जो बिना किसी रोकटोक के काफी देर तक बार में समय गुजारते थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि कैफे में हुक्का बार चलाने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार