संभल: बच्ची की मौत के मामले में स्कूल संचालक सहित तीन पर FIR
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर खुर्द में शुक्रवार को स्कूल वैन के पहिए तले कुचलकर एलकेजी की छात्रा की मौत के मामले में स्कूल के प्रबंधक के साथ ही स्कूल वैन के चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
संभल के होली सुफाह पब्लिक स्कूल में एलकेजी क्लास में पढ़ने वाली शहवाजपुर खुर्द निवासी सुहैल की 6 साल की बेटी रिजा फात्मा 18 जुलाई को स्कूल वैन से घर आ रही थी। घर के पास रिजावैन से उतर रही थी तभी चालक ने वैन चला दी जिससे पहिये से कुचलकर बच्ची की मौत हो गई थी।
इस मामले में होली सुफाह स्कूल के प्रबंधक सलमान के साथ ही वैन चालक अबरार व कंडक्टर राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची के पिता का कहना है कि वैन के चालक व परिचालक ने बच्ची को उल्टी दिशा में उतारा और जल्दबाजी में बस चला दी। इसी वजह से बच्ची की जान गई। नखासा थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
