लखीमपुर खीरी: भीषण गर्मी से मंदिर परिसर में चार कावड़ियों की हालत बिगड़ी
शिव मंदिर के मुख्यमार्ग पर लोहे का बैरियर गिरने दो कांवड़िया घायल
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। शुक्रवार को सुबह से ही भीषण उमस भरी गर्मी में कई कांवड़ियों की हालत बिगड़ गई। पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग पर लगा लोहे का बैरियर टूटकर गिरने से दो कांवड़िया घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार की दोपहर स्टेशन रोड से पौराणिक शिव मंदिर जाने के मुख्य मार्ग के द्वार पर लगा लोहे का बैरियर की रस्सी अचानक टूटने से बैरियर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई। इस घटना मेंं जिला पीलीभीत पूरनपुर के गांव मोहम्मदपुर निवासी कांवडिया अवनीश पांडे (30), रामासरे पाल (30) घायल हो गए। गर्मी के कारण उनके साथी रजनीश पांडे (22), रोहित (16) पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र निवासी निजामपुर पीलीभीत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके साथ ही गांव कॉपटांडा निवासी पुलकित कुमार (16) पुत्र रमेश कुमार, पिंटू सिंह(19) पुत्र कमलेश की तबीयत बिगड़ने पर उनके साथी रामपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, बलदेव सिंह, अरविंद सरकार आदि ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कांवड़ियों को छुट्टी दे दी गई। बैरियर गिरने के मामले में कांवड़ियों ने तैनात कर्मचारियों की लापरवाही बताया है।
लोहे के बैरियर टूटने की जानकारी होने पर काफी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार भीमचंद और नायब तहसीलदार सर्वेश यादव ने मामले की जानकारी कर इसे व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की लापरवाही बताया है। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि कांवड़ियों का इलाज सीएचसी में हो रहा है, जिनकी हाले संतोषजनक है।
