उर्दू अकादमी में शुरू हुए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है अंतिम तिथि
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों एवं कॉलेजों में उर्दू विषय के साथ कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के लिए वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने अपनी पिछली वार्षिक परीक्षा में उर्दू विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और कुल योग में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। यह छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर दी जाएगी तथा इसका उद्देश्य उर्दू भाषा की शिक्षा को बढ़ावा देना है।
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सचिव, उ.प्र. उर्दू अकादमी, विभूतिखंड, गोमती नगर, लखनऊ से स्वयं कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं। टिकट लगे लिफाफे के साथ (जिस पर नाम और पता स्पष्ट लिखा हो) डाक द्वारा मंगवाकर और अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट www.upurduakademi.in से डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेः Lucknow University में च्वाइस फिलिंग का आखरी मौका, बीकॉम एनईपी, ऑनर्स और बीबीए में शुरू हुई प्रक्रिया
