प्रोफेसर मनुका खन्ना बनीं लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सौंपी जिम्मेदारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के पद छोड़ने के बाद रविवार को राजनीति शास्त्र विभाग की प्रो. मनुका खन्ना को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो. मनुका खन्ना को यह जिम्मेदारी राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सौंपी है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यालय से आदेश मिलने के बाद प्रो. मनुका खन्ना ने प्रभारी कुलपति का कार्य संभाल लिया है। उनका कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या छह माह से अधिक अथवा अग्रिम आदेश होने तक रहेगा।
बता दें कि प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में दूसरी महिला कुलपति बनीं हैं। इससे पहले प्रो. रूपरेखा वर्मा लविवि की पहली महिला कार्यवाहक कुलपति बनी थी। मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं। वह हास्टल की प्रोवोस्ट से लेकर कई पदों को संभाल चुकी हैं।
