हाथरसः सड़क दुर्घटना में एक कांवड़ यात्री की हुई मौत, दूसरा जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुरसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक कांवड़ यात्री की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी साझा की। 

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार देर रात नगला गोपी और रायक गांव के बीच हुआ। सादाबाद के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि बरेली-मथुरा-जयपुर मार्ग पर दो कांवड़ यात्रियों की मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गईं, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मृतक की पहचान गुड्डू (30 वर्ष) और घायल की पहचान कुलदीप (24 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के चक सहना गांव से कुछ युवक कासगंज जिले के सोरों से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे। रास्ते में नगला गोपी और रायक गांव के बीच उनकी मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में गुड्डू और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेः बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दुखद हादसा, भगदड़ से 2 की मौत, 29 घायल

संबंधित समाचार