Bareilly: स्टांप शुल्क चोरी...पांच खरीदारों पर लगाया 16.70 लाख का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भूमि खरीद के दौरान बैनामों में स्टांप शुल्क कम दिखाकर शुल्क चोरी करने के मामलों में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कोर्ट ने सुनवाई कर खरीदारों पर मोटा जुर्माना लगाया है। पांच मामलों में 16.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की कोर्ट ने 7 जुलाई को आदेश सुनाया कि सुरेश सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी ग्राम सिठौरा, रविन्द्र कुमार सक्सेना उर्फ रवि सक्सेना पुत्र रमेश चंद्र सक्सेना निवासी सुभाषनगर बरेली के पक्ष में 12 दिसंबर 2024 को पंजीकृत किया था। तथ्यों एवं अभिलेखों के परीक्षण से स्पष्ट है कि स्टाम्प शुल्क कम दिखाया गया। 1,01,540 रुपये का स्टाम्प शुल्क व 14,520 रुपये निबंधन शुल्क, 5 हजार रुपये अर्थदंड 1,36,060 रुपये की धनराशि अधिरोपित की गई। 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की कोर्ट ने शिकायतकर्ता डा अनुज कुमार गंगवार निवासी माया भवन मोहल्ला आजाद नगर, पीलीभीत बाईपास की शिकायत पर सुनवाई करते हुए लेखपत्र में उप निबंधक फरीदपुर की आख्या 29 अप्रैल के अनुसार 6,84,600 रुपये का स्टाम्प शुल्क एवं 1,36,920 रुपये का निबंधन शुल्क कम अदा किया। तथ्यों एवं अभिलेखों के परीक्षण कर आदेश दिया। 6,84,600 रुपये का स्टाम्प शुल्क,1,36,920 रुपये निबंधन शुल्क व 20,000 रुपये अर्थदंड 8,41,520 रुपये की धनराशि अधिरोपित की गई। साथ ही सरकार बनाम राजेश खन्ना आदि के केस में तथ्यों एवं अभिलेखों के परीक्षण कर 53,250 रुपये का स्टाम्प शुल्क, 5,000 रुपये अर्थदंड लगाया। 

वहीं, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व ने सरकार बनाम नक्शे अली आदि केस में तथ्यों के आलोक में तहसीलदार सदर की आख्या 9 अप्रैल 2024 तथ्यहीन होने के कारण निरस्त की और विलेख 13494/2021 पर स्टाम्प अधिनियम की धारा 33/38 व मूल्यांकन नियमावली के नियम के अंतर्गत कार्रवाई कर 2,92,370 रुपये का स्टाम्प शुल्क व 41,790 रुपये निबंधन शुल्क 50 हजार रुपये अर्थदंड 3,84,160 रुपये की धनराशि अधिरोपित की। 2,92,370 रुपये पर विलेख निष्पादन 22 सितंबर 2021 से वसूली दिनांक तक 1.5 प्रतिशत मासिक ब्याज भी लगाया है। वहीं, सरकार बनाम कृष्ण कुमार केस में 2,01,290 रुपये का स्टाम्प शुल्क, 28,770 रुपये निबंधन शुल्क तथा 20000 रुपये अर्थदंड 2,50,060 रुपये की धनराशि अधिरोपित की।

 

संबंधित समाचार