Bareilly: जानकारी के अभाव में स्पेशल ट्रेनें दौड़ रहीं खाली, नियमित ट्रेनों में वेटिंग की मार
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ नियमित ट्रेनों में यात्रियों को लंबी वेटिंग से परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दूसरी ओर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की जानकारी के अभाव में खाली दौड़ रही हैं। रेलवे ने भीड़ की वजह से कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं, लेकिन इनकी जानकारी यात्रियों तक नहीं पहुंच पाने के कारण सीटें खाली रह जा रही हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 05305 स्पेशल ट्रेन, लालकुआं से चलने वाली 05060 स्पेशल समेत दर्जनभर ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं लेकिन यात्री जानकारी नहीं होने के कारण भीड़भाड़ वाली नियमित ट्रेनों में ही टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से पार जा चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा तो की गई है, लेकिन इनका प्रचार-प्रसार सीमित स्तर पर हुआ है।
यही कारण है कि लोग इन विकल्पों से अनजान हैं और नियमित ट्रेनों पर ही निर्भर हैं। खासतौर पर पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली और उत्तराखंड की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई गई ये ट्रेनों राहत का जरिया बन सकती हैं, अगर समय रहते जानकारी साझा की जाए। रेलवे ने अब सोशल मीडिया, स्टेशनों पर डिजिटल डिस्प्ले और अनाउंसमेंट के जरिए इन ट्रेनों की जानकारी प्रसारित करने का निर्णय लिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे स्पेशल ट्रेनों की स्थिति आईआरसीटी वेबसाइट और रेलवे एप के जरिए जांचें और यात्रा की योजना बनाएं।
