रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने घोषित किया प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, एलएलबी, एलएलएम और एमएड के अभ्यर्थी देखें परिणाम
बरेली, अमृत विचार: महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) ने एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। एलएलबी, एलएलएम, एमएड की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई को प्रवेश परीपक्षा आयोजित की थी। और एक पखवाड़े के अंदर ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, रिजल्ट और मेरिट वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
एलएलबी में एडमिशन की काउंसलिंग बरेली कॉलेज में होगी। एलएलएम और एमएड की काउंसलिंग विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विधि और शिक्षा संकाय विभाग में होगी। जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित एलएलएम और बरेली कॉलेज के एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा मारीमारी रहती है। अभ्यर्थी यहीं दोनों जगहों से एलएलबी और एलएलएम को प्राथमिकता देते हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण यहां की फैकल्टी और छात्रों की सफलता है। एलएलएम विभाग से हर साल छात्र न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता पाते हैं। हाल ही में नेट-जेआरएफ में यहां 22 छात्रों ने एक साथ कामयाबी हासिल की थी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: वकीलों के सामने एसडीएम साहब ने पकड़े कान और लगाई उठक-बैठक...जानिए पूरा मामला
