रायबरेली में जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर लड़ीं महिलाएं... पुरानी रंजिश में प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षिका बेटी ने परिजनों को किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। पुरानी रंजिस और भूमि पर नीम का पेड़ लगाने के विवाद को लेकर स्कूल प्रबन्धक, प्रधानाचार्य और उसकी अध्यापिका बेटी ने महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी डंडों से हमला बोलकर घायल कर दिया। घटना के दौरान आरोपित अध्यापिका ने मासूम किशोरी पर लाठियों से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। घटना में चार लोगों को गम्भीर चोट आने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस ने आरोपित स्कूल प्रबन्धक, उसकी पत्नी और बेटी समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

सलोन कोतवाली अंतर्गत सिरसिरा गांव निवासी राजनाथ शर्मा गांव में ही सहारा पीड़ी पब्लिक स्कूल का प्रबन्धक है।जबकि उनकी पत्नी कल्पना शर्मा स्कूल की प्रधानाचार्या और बेटी काजल शर्मा अध्यापिका है। स्कूल प्रबन्धक के पड़ोस में रहने वाले लल्लू से इनकी पुरानी रंजिस है। कुछ दिन पूर्व लल्लू ने अपनी भूमि पर एक नीम का पेड़ लगाया था। जिस पर राजनाथ शर्मा ने आपत्ति जताते हुए एक शिकायती पत्र करहिया चौकी पुलिस को दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान वादी को ही फटकार लगाते हुए कहा कि विपक्षी ने पेड़ अपने जमीन पर लगाया है। अकारण विवाद उत्पन्न करने की कोशिश न करे। इसके बाद स्कूल प्रबन्धक ने मामले की शिकायत तहसील में करते हुए आरोप लगाया था कि लल्लू ने चकरोड पर नीम का पेड लगाया है। 

मंगलवार को पहुंचे हल्का लेखपाल ने दोनों पक्षो को अवकाश का हवाला देकर कहा कि दो दिन बाद नाप जोख कर मामले का निस्तारण कर दिया जायेगा। इधर लेखपाल के जाते ही स्कूल प्रबन्धक राजनाथ, उसकी पत्नी कल्पना, बेटी काजल और भाई लालता ने लल्लू को घेरकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। वृद्ध की चीख पुकार सुनकर घर से निकली बहु अनिता, नातिन श्रेया और नाती सर्वेश को स्कूल प्रबन्धक, उसकी पत्नी और बेटी ने लाठियों से जमकर मारा पीटा। करीब आधे घण्टे तक दबंग स्कूल प्रबन्धक के कृत्य से गांव में दहशत का माहौल रहा। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने कहा कि जमीन में पेड़ लगाने के विवाद को लेकर मारपीट की गई है। घायल लल्लू की तहरीर पर स्कूल प्रबन्धक समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः Good News: सम्पत्ति के पंजीकरण पर महिलाओं को 1 लाख तक की मिलेगी छूट, शासनादेश जारी

यह भी पढ़ेंः Tourism Trade Show: 23-25 सितम्बर तक पेरिस में होगा टूरिज्म ट्रेड शो, यूपी पर्यटन विभाग राज्य की विविधिता और सामर्थ्य का करेगा प्रदर्शन

संबंधित समाचार