Bareilly: अब एलएचबी कोच से चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अब 12091/12092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को 16 अगस्त से कन्वेंशनल कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच के साथ चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार नई एलएचबी रेक की संरचना में कुल 15 कोच शामिल होंगे। इनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 एलएसएलआरडी, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच और 3 वातानुकूलित कुर्सीयान कोच लगाए जाएंगे।

एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित, तेज रफ्तार में स्थिर और यात्रियों के लिए सुविधाजनक माने जाते हैं। इस बदलाव से यात्रियों को न केवल बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि दुर्घटनाओं की स्थिति में भी अधिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

संबंधित समाचार