मुरादाबाद: सड़क हादसे में कांवड़िया की मौत...एक गंभीर घायल
डिलारी, अमृत विचार। जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे तीन कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। तीनों युवक सुमित (25), सतवीर और राजीव हरिद्वार से 51-51 लीटर गंगाजल लेकर धारक नगला लौट रहे थे। कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मनोहरवाली के पास थकान के कारण वह सड़क किनारे बैठकर आराम करने लगे, तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उसका साथी सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पुलिस की सहायता से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजीव को कोई चोटें नहीं आई हैं। पुलिस ने सुमित का शव बिजनौर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
