लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियनों को मिलेगी पदोन्नति
लखनऊ, अमृत विचार । स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से कार्यरत फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन, जिन्हें ससमय पदोन्नति नहीं मिली है, उन्हें पदोन्नति मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी सरकारी अस्पताल प्रशासन, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सभी मुख्य चिकित्साधिकारी व मंडलीय अपर निदेशकों से पात्र कर्मियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां (एसीआर) और अन्य अभिलेख 15 अगस्त 2025 तक मांगे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पैरामेडिकल डॉ.रंजना खरे ने 491 फार्मासिस्टों की सूची जारी करते हुए सभी की एसीआर मांगी हैं, उन्होंने बताया कि विभाग में 1992 से 1999 तक नियुक्ति पाए 491 फार्मासिस्टों को चीफ फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नति मिलनी हैं, कई फार्मासिस्टों को पूर्व में पदोन्नति मिल जानी थी, लेकिन प्रपत्रों के अभाव में पदोन्नति नहीं मिली है। पुन: अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि प्रपत्र उपलब्ध करा दिए जाए ताकि चीफ फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नति मिल सके।
इसके अलावा निदेशक पैरामेडिकल ने 235 लैब टेक्नीशियन की सूची के साथ एसीआर और प्रपत्रों की मांग की है, उन्होंने बताया कि एसीआर मिलने के बाद प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ से वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : प्रेम संबंध में बाधा बने पिता की हत्या, बेटी के प्रेमी और उसके साथी गिरफ्तार
