लखनऊ : समाज कल्याण मंत्री का निजी सचिव छेड़छाड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

आउट सोर्सिंग महिला कर्मचारी ने की थी मंत्री से शिकायत

लखनऊ, अमृत विचार।  भागीदारी भवन के अभ्युदय सचिवालय में तैनात आउट सोर्सिंग महिला कर्मचारी ने विभागीय मंत्री के निजी सचिव पर छेड़छाड़ व धमकी देने का आरोप लगाया। इस संबंध में महिला ने प्रार्थना पत्र विभागीय मंत्री असीम अरुण को दी। जानकारी होते ही उन्होंने तत्काल गोमतीनगर इंस्पेक्टर को बुलाया और निजी सचिव को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता समाज कल्याण विभाग में आउट सोर्सिंग पर कई वर्षों से काम करती है। वर्तमान में उसकी तैनाती भागीदारी भवन स्थित अभ्युदय सचिवालय में है। इसी कार्यालय में विभागीय मंत्री असीम अरुण भी बैठते हैं। विभागीय मंत्री के निजी सचिव जय किशन सिंह हैं। पीड़िता का आरोप है कि निजी सचिव कई दिनों से उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। 28 जुलाई को जय किशन ने पीड़िता को अकेला पाकर छेड़छाड़ की, विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने डर के कारण इसकी शिकायत नहीं कर रही थी।

मंत्री से की शिकायत तो हुई कार्रवाई

गुरुवार को अभ्युदय सचिवालय विभागीय मंत्री असीम अरुण पहुंचे। किसी तरह हिम्मत कर पीड़िता ने लिखित शिकायती पत्र मंत्री से की। विभागीय मंत्री ने अपने स्तर से जांच कराई। तो मामला सही निकला। इसके बाद तत्काल गोमतीनगर इंस्पेक्टर को भागीदारी भवन बुलावाया। पीड़िता की शिकायती पत्र को सौंपकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। वहीं, कार्यालय में मौजूद निजी सचिव जय किशन सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : प्रेम संबंध में बाधा बने पिता की हत्या, बेटी के प्रेमी और उसके साथी गिरफ्तार

संबंधित समाचार