56 दिनों बाधित रहेगा 62 ट्रेनों का संचालन, चारबाग स्टेशन पर हुआ ट्रैफिक ब्लॉक, कई के बदले प्लेटफॉर्म और रूट, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते अलग-अलग तारीखों में गोमती, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 56 दिनों तक 62 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सात ट्रेनें चारबाग की जगह ट्रांसपोर्टनगर, ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएंगी। 42 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफॉर्म पर आएंगी। कई उतरेटिया तक लाई-ले जाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन व चार की ट्रेनों को बदले हुए प्लेटफॉर्मो से संचालित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 14208 दिल्ली मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 24 सितंबर तक एवं 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस तथा 15128 नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस पहली अगस्त से 25 सितंबर तक आलमनगर-ट्रांसपोर्टनगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जाएंगी। 22921 बांद्रा गोरखपुर तीन अगस्त से 21 सितंबर तक, 11123 ग्वालियर बरौनी मेल 24 सितंबर तक, 12555 गोरखपुर भटिंडा पहली अगस्त से 25 सितंबर तक, 15030 पुणे गोरखपुर दो अगस्त से 20 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएंगी। इसके अलावा 22683 यशवंतपुर लखनऊ जंक्शन व 22684 लखनऊ जंक्शन यशवंतपुर चार अगस्त से 25 सितंबर तक उतरेटिया तक आएगी व यहीं से रवाना होगी। 14260 लखनऊ जंक्शन गया एक्सप्रेस व 14262 लखनऊ जंक्शन गया एक्सप्रेस रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।


ये ट्रेनें बदले प्लेटफॉर्मों से चलेंगी

दिल्ली छपरा एक्सप्रेस, लालकुंआ हावड़ा जंक्शन, दिल्ली अयोध्या कैंट, चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन छह नंबर प्लेटफॉर्म से, योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम, आनंदविहार रक्सौल, आनंदविहार सुलतानपुर, आनंदविहार रक्सौल एक्सप्रेस, भोपाल मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़, इंदौर पटना एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, साबरमती, पनवेल गोरखपुर, एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी मां बेल्हादेवी एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ तीन नंबर से, अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस चार नंबर से, दिल्ली अयोध्या जंक्शन, उदयपुर सिटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन गया एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस एक नंबर से तथा मालदाटाउन नई दिल्ली पांच नंबर से चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला? 

संबंधित समाचार