बरेली : पति से पत्नी की हत्या कराने वाली प्रेमिका मन्नत उर्फ निधि भी गई जेल
पूर्णागिरी से लौटते वक्त बदमाशों द्वारा लूटपाट के दौरान हत्या की फर्जी स्टोरी का पटाक्षेप, पकड़े गए आरोपी
बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पति से पत्नी की हत्या कराने वाली प्रेमिका मन्नत सैनी उर्फ निधि को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। निधि ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसे डर था कि कहीं ओमसरन उसे छोड़ न दे, इसलिए पत्नी को ठिकाने लगाने का दबाव बनाया था।
घटनाक्रम बुधवार रात का है। बदायूं सीमाक्षेत्र के गांव कंथरी के रहने वाले ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती की हत्या कर दी थी। वह अपनी पत्नी को पूर्णागिरी लेकर गया था। लौटते वक्त रास्ते में मौत के घाट उतार दिया। कहानी गढ़ी कि बदमाशों ने लूटपाट करने के दौरान अमरवती की हत्या कर दी।
एसएसपी अनुराग आर्य समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। सरेराह हत्याकांड ने जिले में हड़कंप मचा दिया। ये घटना तब हुई, जब ड्रोन चोरों की अफवाहें आमजन में दहशत फैलाए हैं।
पुलिस को ओमसरन की थ्योरी पर शक हुआ। उसके मोबाइल की कुंडली खंगाली तो मन्नत नाम की महिला के नंबर पर कई कॉल मिले। पुलिस का शख्क पुख्ता हुआ तो ओमसरन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। तब ओमसरन ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पूछताछ में ओमसरन ने बताया कि बरेली की मन्नत उर्फ निधि नाम की एक महिला के साथ उसके प्रेम संबंध में थे। ये महिला पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। पति से अलग रह रही है।
ओमसरन प्रेमिका मन्नत से विवाह करना चाहता था, लेकिन उसकी पहली पत्नी अमरवती आड़े आ रही थी। मन्नत ने दबाव बनाया कि वह पत्नी को छोड़ दे या रास्ते से हटाए तभी उसके साथ शादी करेगी।
मन्नत को पाने के लिए बेचैन ओमसरन ने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। वह अमरवती को पूर्णागिरी दर्शन कराने ले गया। बाइक से लौटते वक्त रास्ते में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। और चीखने-चिल्लाने लगा कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उसकी पत्नी को मार दिया।
हालांकि पुलिस की जांच में उसकी फर्जी कहानी 12 घंटे भी नहीं टिक पाई। पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शुक्रवार को उसकी प्रेमिका मन्नत उर्फ निधि को भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मन्नत ने हत्या की साजिश का गुनाह स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली में ड्रोन चोर का शोर मचा, भीड़ ने अजनबी व्यक्ति को पीटकर मार डाला
