बिहार: तेजस्वी यादव का तीखा हमला, 'मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, चुनाव आयोग ने दिया जवाब
पटना,अमृत विचार। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने सियासी हलचल मचा दी है। इस ड्राफ्ट में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की खबर के बीच नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने दावा किया कि नए ड्राफ्ट में उनका नाम ही गायब है। उन्होंने चुनाव आयोग को 'गोदी आयोग' करार देते हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की। वहीं चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावों का संज्ञान लिया, चनाव आयोग ने बताया कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची 416वें स्थान पर दर्ज है।
मेरा नाम नहीं, तो चुनाव कैसे लड़ूं
पटना के अपने सरकारी आवास, 1 पोलो रोड, पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। अगर मेरा नाम नहीं है, तो लाखों गरीबों का नाम भी कट सकता है? बिहार में चुनाव लड़ने के लिए बिहार का वोटर होना जरूरी है। अब हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?" उन्होंने इस मामले को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है, उन्होंने कहा कि यह ताज्जुब की बात है और आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाया।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : महिला कर्मचारी पर डॉक्टर से मारपीट का लगा आरोप, जानिये पूरा मामला
