Bareilly: जिले में 127 स्कूल एक किमी से ज्यादा दूरी पर विलय...अब होंगे अनपेयर
बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान के बाद एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर विलय किए गए स्कूलों की गणना शुरू हो गई है। इसके लिए किसी लेखपाल या गूगल मैप की सहायता नहीं बल्कि शिक्षक मोटरसाइकिल से दूरी नाप रहे हैं।
गांव के आखिरी घर से जिस स्कूल में विद्यालय का विलय हुआ है उसकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी माध्यम से भदपुरा में 18 में से आठ तो बिथरी चैनपुर में 16 में से आठ विद्यालय एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर विलय पाए गए हैं। वहीं जिले में 617 विद्यालयों में से 127 विद्यालय एक किलो मीटर से अधिक दूरी पर पाए गए हैं, जिन्हें अगले आदेश के बाद अनपेयर किया जा सकता है।
वहीं शिक्षा विभाग सूचना तैयार करने के बाद बीएसए के आदेश का इंतजार कर रहा है। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि किसी भी स्कूल का विलय नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये युवाओं के भविष्य, नौकरी का भी सवाल है। राष्ट्रीय शिक्षक संघ की जितेंद्र गंगवार का कहना है स्कूल विलय करने के बजाए पुराने स्कूलों में संसाधनों पर ध्यान देना चाहिए, जो होना निश्चित है।
