बेरोजगारों को मिलेगा एआई, ड्रोन व साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण में रोजगारोन्मुख डिजिटल कौशल का होगा विस्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

योगी सरकार की तकनीकी पहल से ओबीसी युवाओं को मिलेंगे नए जमाने के डिजिटल टूल्स

लखनऊ, अमृत विचार: योगी सरकार अब अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आधुनिक डिजिटल दुनिया से जोड़ने जा रही है। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अब एआई ड्रोन तकनीक और साइबर सुरक्षा जैसे रोजगारोन्मुखी व उन्नत पाठ्यक्रमों को शामिल करने की तैयारी है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने इस दिशा में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि पारंपरिक कंप्यूटर कोर्स (जैसे ओ-लेवल और ट्रिपल सी) के साथ-साथ ऐसे कोर्स भी युवाओं को सिखाए जाएं, जो उन्हें सीधे रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ सकें। इसी क्रम में विभाग अब प्रशिक्षण योजना की नियमावली में संशोधन कर रहा है, ताकि इसमें आधुनिक तकनीकों को सम्मिलित किया जा सके। आगे इसी के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्रों का चयन किया जाएगा, जहां एआई, ड्रोन, साइबर सुरक्षा जैसे पाठ्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए जा सकें।

यह भी पढ़ेंः गलत जानकारी देने वाले चालक और मालिक पर दर्ज होगी FIR, प्रोजेक्ट सेफ राइड सत्यापन का काम शुरू, दस्तावेजों की होगी गहन जांच

संबंधित समाचार