Bareilly: आज रात 10 बजे से दौड़ सकेंगे वाहन...रूट डायवर्जन खत्म
बरेली, अमृत विचार। सावन माह के दौरान हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात तक लागू किए गए रूट डायवर्जन की व्यवस्था इस बार भी अंतिम सोमवार को जारी रहेगी। सोमवार रात 10 बजे के बाद यह डायवर्जन समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य हो जाएगी और सभी वाहन पहले की तरह अपने निर्धारित रूट पर दौड़ सकेंगे।
श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हर सप्ताहांत पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था। विशेषकर कांवड़ यात्रा के दौरान यह व्यवस्था और भी अहम हो जाती है। बरेली और आसपास के क्षेत्रों से हजारों कांवड़िए कछला गंगा घाट से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं।
बरेली में इन कांवड़ियों का मुख्य मार्ग बदायूं, भमोरा, देवचरा, रामगंगा, करगैना, चौपुला पुल, लाल फाटक पुल और कैंट क्षेत्र से होकर विभिन्न शिवालयों तक जाता है। यात्रियों की सुरक्षा, सुगमता और दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के लिए यह रूट डायवर्जन लागू किया गया।
इस व्यवस्था से आम नागरिकों और वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए लोगों ने इसमें सहयोग भी किया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई, साथ ही ट्रैफिक कर्मियों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
अब जबकि सावन का अंतिम सोमवार भी संपन्न हो रहा है, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रात 10 बजे के बाद सभी रूट फिर से पूर्व की भांति चालू हो जाएंगे। नियमित यातायात बहाल होते ही लोगों को राहत मिलेगी।
