रायबरेली: बारिश के पानी से टूटा बंधा, महराजगंज से इन्हौना तक का टूटा सम्पर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। कैर गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर आवागमन बाधित हो गया है। नाले से बहने वाले पानी को रोकने के लिए लगाया गया बंधा सोमवार देर शाम तेज़ रफ़्तार पानी का दबाव नहीं सह पाया और ढह गया। अचानक पानी का बहाव तेज होने पर नैय्या नाले पर निर्माणाधीन पुल कार्य में लगी पोकलैंड क्रेन सहित सभी मशीनों को बाहर निकाल लिया गया है। 

साथ ही आवागमन के लिए बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। मंगलवार तक इन्होंना, सेमरौता , अमेठी समेत दर्जनों गांवों का संपर्क महाराजगंज तहसील मुख्यालय से टूट जाएगा। एसडीएम के निर्देश पर विभाग पानी को रोकने के दूसरे विकल्पों पर जुट गया है। 

आजादी से पहले महराजगंज -इन्होंना मार्ग पर कैर गांव के पास बनें नैया नाले के पुल के जर्जर व सकरा होने के कारण सरकार ने इसे चौड़ा करने की योजना बनाई। इसके लिए मार्च 2025 में सर्विस लेन बना कर पुल का निर्माण शुरू हुआ। पानी रोकने के लिए विभाग द्वारा दोनों ओर बंधा बनाया गया। 

रविवार से हो रही लगातार बारिश के कारण अचानक बारिश के साथ नहरों का पानी नैया में आ गया। पानी का दबाव बढ़ा और सोमवार देर शाम पश्चिम दिशा में बनाया गया बंधा टूट गया। देर शाम तक पानी सर्विस लेन से करीब दो फीट नीचे तक पानी बह रहा है। ग्रामीणों का अनुमान है कि यदि कोई उपाय न किया गया तो इन्होंने -महराजगंज मार्ग बाधित हो जाएगा। 

ग्रामीण कैर ग्राम निवासी  पवन श्रीवास्तव , गुरुसेवक , मोन ग्राम निवासी  बृजेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पूरी समस्या के पीछे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही है। कई बार अधिकारियों से मांग की गई कि बारिश के पहले निर्माण पूरा कर लिया जाए लेकिन अधिकारियों ने धीमी गति से ग्रामीणों को समस्या झेलनी पड़ सकती है। एसडीएम सचिन यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। जल्द ही पानी रोकने का प्रयास किया जाएगा।

संबंधित समाचार