जतिन वर्मा बने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह उपाध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन वर्मा को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) में सह उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए जतिन वर्मा ने यूपीओए के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय का आभार जताया। जतिन वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन में इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं राज्य में ओलंपिक मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और फेंसिंग खेल के विस्तार और विकास के लिए भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा।

इस अवसर पर यूपीओए के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि जतिन वर्मा का खेलों के प्रति समर्पण और नेतृत्व क्षमता सराहनीय है। उनकी नियुक्ति संगठन को और सशक्त बनाएगी। बताते चले कि जतिन वर्मा लंबे समय से उत्तर प्रदेश में फेंसिंग खेल के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही वे राज्य में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के प्रयासों से जुड़े रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्कर्ष और कमल के खेल से टेक्ट्रो लखनऊ को मिली रोमांचक जीत, जिला फुटबॉल लीग में Lucknow Falcon को 2-0 से हराया

संबंधित समाचार