मुरादाबाद: ड्रोन अफवाहों पर पुलिस सख्त, गांव-मोहल्लों में जाकर कर रही जागरूक
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले में ड्रोन और चोरी से जुड़ी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और सतर्क हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर सभी क्षेत्राधिकारी सर्किल में लोगों को अफवाहों से बचाने और पुलिस को सही सूचना देने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ड्रोन के जरिये दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर व रासुका की कार्रवाई किए जाने के आदेश के बाद जिलेभर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसी क्रम में एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी लगातार गांवों और मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सीओ ठाकुरद्वारा ने थाना ठाकुरद्वारा व भगतपुर क्षेत्र में, जबकि सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने फकीरपुरा व हरथला में नागरिकों से अपील की कि वह किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इसी तरह सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और सीओ सिटी सुनीता दहिया ने अपने-अपने सर्किल में भ्रमणशील रहकर लोगों को ड्रोन व चोरी से संबंधित अफवाहों से सतर्क रहने की हिदायत दी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि नागरिक किसी भी सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे साझा न करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर व रासुका जैसी कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
