लखनऊ : प्रदीप गंगवार का अभियान जारी,  21 मरीजों को लिया गोद, "टीबी मुक्त लखनऊ" मुहिम को मिला बल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई बाई चिकित्सालय के जरूरतमंद 21 टीबी मरीजों को गोद लिया है। प्रदीप गंगवार जरूरतमंद टीबी मरीजों को गोद लेने का अभियान चला रहे हैं। उनके द्वारा अब तक 151 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। 

दरअसल, बुधवार को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में "टीबी मुक्त लखनऊ" मुहिम के तहत एक सराहनीय पहल की गई। कार्यक्रम में पोषण पोटली के माध्यम से मरीजों को हाई प्रोटीन डाइट चना, मूंगफली, सत्तू, गुड़, मखाना, दलिया, सोयाबीन और चिकित्सकों द्वारा सुझाए गए प्रोटीन सप्लीमेंट्स प्रदान किए गए। प्रदीप गंगवार ने प्रत्येक मरीज से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया है। इस नेक कार्य में अमित सिंह और मधुलिका सिंह का भी विशेष सहयोग रहा। बताया जा रहा है कि गोद लिए गए मरीजों में इस पहल से काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कई मरीज समय से टीबी मुक्त हो रहे हैं। मरीजों ने भी इस मुहिम को लेकर प्रदीप गंगवार को प्रोत्साहित किया और उनकी सराहना भी की।

बता दें कि उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने 21 गरीब टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली वितरित की। इस पहल के तहत अब तक प्रदीप गंगवार 151 मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) टीबी से ग्रसित गरीब मरीजों को गोद ले चुके हैं। इस मौके पर आरएलबी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ नीलिमा सोनकर, अमित सिंह, मधुलिका सिंह, डॉ पवन कुमार, राजीव कुमार, विवेक कुमार, निशा भारती और अनूप मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर : सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी सहित चार घायल

संबंधित समाचार