निर्यात योजना बना रहे कारोबारियों को टास्क फोर्स से मिलेगा सहयोग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एफआईईओ और अमेजन के बीच एमओयू, एमएसएमई और कारीगरों को होगा लाभ

कानपुर, अमृत विचार : निर्यात क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रहे एमएसएमई, कारीगरों, बुनकरों और छोटे व्यवसायियों को अब नई दिशा मिलेगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) और अमेजन इंडिया के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) के तहत एक ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाने में सहयोग करेगी।

यह समझौता बुधवार को दिल्ली में किया गया, जिसके तहत देशभर में एफआईईओ या अमेजन के केंद्रों पर यह टास्क फोर्स कार्य करेगी। इसका उद्देश्य निर्यात में रुचि रखने वाले कारोबारियों को जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, मार्केटिंग और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है।

एमएसएमई को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय विस्तार का अवसर : एफआईईओ के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय ने कहा कि भारत के एमएसएमई सेक्टर में वैश्विक व्यापार में योगदान देने की अपार क्षमता है। “अमेजन के साथ यह साझेदारी छोटे व्यवसायों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है,” उन्होंने कहा।

डॉ. सहाय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह एमओयू न केवल पारंपरिक निर्यात बाधाओं को दूर करेगा, बल्कि भारतीय उत्पादों की वैश्विक दृश्यता बढ़ाने में भी मदद करेगा। यह समझौता ई-कॉमर्स निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर है।

एमओयू की प्रमुख विशेषताएं
  • ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट टास्क फोर्स का गठन, जो कारोबारी योजना बनाने में सहयोग करेगी
  • नीति एवं बुनियादी ढांचे के लिए रणनीतिक रोडमैप तैयार किया जाएगा
  • उच्च क्षमता वाली निर्यात श्रेणियों पर केंद्रित प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित होंगी
  • स्थानीय ऑफलाइन समर्थन नेटवर्क के ज़रिए व्यावहारिक सहायता और विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की जाएंगी

यह भी पढ़ें:-"नौकरी गई, सपने टूटे... तनाव में आकर इकलौते बेटे ने लगाया फंदा

संबंधित समाचार