यूपी की निराश्रित महिलाओं को मिला रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का उपहार, खाते में भेजी 1115.64 करोड़ रु. की पेंशन राशि

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अवसर से पहले निराश्रित महिलाओं को उपहार दिया है। महिला कल्याण विभाग ने पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की 1115.64 करोड़ रु. की धनराशि अगस्त के पहले सप्ताह में ही 36,75,623 लाभार्थी महिलाओं के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है। जिससे उन्हें त्योहार मनाने में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पेंशन की राशि समय से पहले हस्तांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

निदेशक के मुताबिक, योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की निवासी महिलाएं sspy-up.gov.in वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इस योजना के तहत 35,78,111 लाभार्थी महिलाओं को 1062.15 करोड़ रु. की धनराशि प्रदान की गई थी।

योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की ऐसी महिलाएं, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है, उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हैं और जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रु. से अधिक नहीं है, उनको प्रतिमाह 1000 रु. की पेंशन प्रदान की जाती है। योजना की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए पेंशन की राशि सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।

संबंधित समाचार