रामपुर: चोरों के शोर के बीच संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को दबोचा
रामपुर,अमृत विचार। नगरवासियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सड़कों पर घूम रहे दो युवकों को दबोच लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे और दो कारतूस सहित एक बाइक भी बरामद की गई है।
मौजूदा समय से चोरी को लेकर तमाम अफवाहें फैल रहीं हैं। जिस कारण नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग रात-रातभर जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं। गांव या नगर में घुसने वाले मुख्य मार्गों पर लोगों की सीसीटीवी कैमरों की तरह नजर बनी हुई है। इसी बीच बीते मंगलवार की रात दो युवक संदिग्ध अवस्था में नगर की सड़कों पर घूम रहे थे। लोगों को जब उनके ऊपर शक हुआ तो उन्होंने इस मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत करवा दिया।
सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले आई। यहां लाकर जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा और एक-एक कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उनसे एक बाइक भी पकड़ी गई।
इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि उवैश अली निवासी गोटिया, तहसीम अली आदर्श कालोनी निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार, योगेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, शुभम कुमार, हर्षित कोहली सहित आदि रहे।
