लखीमपुर खीरी : खेत से लौटते वक्त शारदा नदी में बहा युवक, तलाश जारी
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
भानपुर, अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में खेत से काम कर वापस घर लौट रहे एक युवक का अस्थाई बने पुल ले पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। सूचना पर तमाम ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक की तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
गांव पूजागांव मुड़िया निवासी बाबूराम (35) पुत्र शिवरतन गुरुवार की सुबह अपने खेत पर काम करने गया था। वापस आते समय सुबह करीब 10:30 बजे पुल अस्थाई बने पुल को पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों को नदी में उतारकर युवक की तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। युवक के न मिलने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि युवक की तलाश कराई जा रही है, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका।
