प्रतिदिन 300 टन गीले कूड़े बनेगी Bio-CNG Gas, हरित जैव उर्जा के रूप में किया जायेगा इस्तेमाल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार काे सरोजनीनगर स्थित सूटिंग रेंज के पास गोशाला एवं 300 टीपीडी (टन पर डे) क्षमता के निर्माणाधीन बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। एवर एन्वायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा स्थापित किये जा रहे इस प्लांट के तैयार हो जाने से प्रतिदिन 300 टन गीले कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा। साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन लगभग 10 मीट्रिक टन बायो-सीएनजी गैस का उत्पादन किया जाएगा, जिसका उपयोग हरित जैव उर्जा के रूप में किया जाएगा। 

प्लांट की स्थापना से शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर गीले कूड़े के निस्तारण में लगने वाले खर्च में भी कमी आएगी। नगर आयुक्त ने संस्था के अधिकारियों से कहा कि प्लांट का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता से कहा कि वृहद गोशाला के विस्तार का कार्य जल्द पूरा करने के साथ उच्च स्तरीय मॉडल गोशाला के रूप में विकसित की जाए। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द कुमार राव, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, पशु कल्याण एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : 'धैर्य से सुननी होगी समस्या, निकालना होगा हल' Help Desk पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

 

संबंधित समाचार