पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड : गोपालघाट पर शूटरों का अंतिम संस्कार, मुठभेड़ में ढेर हुए थे संजय-राजू
सीतापुर, अमृत विचार : पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च को हुई हत्या के आरोपियों का शुक्रवार को गोपालघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पांच महीने तक पुलिस को चकमा देने वाले शूटर संजय तिवारी उर्फ अकील खान और राजू तिवारी उर्फ रिजवान 7 अगस्त को एसओजी और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे।
राजू के बेटे ने मुखाग्नि दी, जबकि उनकी बहन, भाई राहुल और अन्य परिचित मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए एसओजी, स्थानीय पुलिस और एलआईयू की टीमों ने घाट पर निगरानी रखी।
पांच माह की तलाश का अंत : 8 मार्च को हेमपुर ओवरब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के बाद दोनों शूटर फरार हो गए थे। पुलिस की लगातार सर्विलांस और खुफिया ट्रैकिंग के बाद 7 अगस्त की सुबह हरदोई से लौटते समय घेराबंदी कर दोनों को ढेर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे अपने देश के लिए... युवा पीढ़ी से CM योगी ने की यह खास अपील
