Bareilly : बसों के फेरे बढ़ाए पर बहनों की सफर की मुश्किलें दूर नहीं कर पाए

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर रोडवेज बस स्टैंड पर हावी अव्यवस्थाओं ने बहनों का त्योहार फीका कर दिया। सरकार ने रोडवेज की बसों में बहनों के लिए सहयात्री के साथ तीन दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए बसों के फेरे भी बढ़ाए गए। मगर, मुश्किलें कम नहीं हुईं। पहले दिन बहनों को जहां बसों में यात्रा के लिए धक्का-मुक्की सहनी पड़ी। 

वहीं, रक्षाबंधन के दिन भी ऐसे ही हालात दिखे। बस कब आएगी, ये बताने के लिए पुराने बस अड्डे और सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड पर कोई कर्मचारी नहीं दिखा। जिस कारण उतराखंड, सीतापुर, मथुरा जाने वाली मार्ग पर बसें न होने से बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छोटे रूटों की बसों के लिए भी कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

बता दें, शनिवार सुबह से दोनों ही बस स्टैंड पर काफी संख्या में यात्री खड़े थे। जिनमें से महिलाओं की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि किराया तो सरकार ने मुफ्त कर दिया, लेकिन बस कब आएगी इसका कुछ पता नहीं चल रहा। सैटेलाइट बस स्टैंड पर बसों में सीट हासिल करना महिलाओं के लिए सबसे मुसीबत का काम रहा। सीट के लिए सवारियां आपस में उलझती रहीं। वहीं, पुराने बस अड्डे पर बसें नहीं मिलने से उतरखंड जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ा।

इक्का-दुक्का जो बसें थीं उनमें सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट की नौबत तक आ गयी। धक्का-मुक्की के बीच बहनें बसों में चढ़ी और उतरीं। सीट के लिए लोग चालक की सीट की खिड़की तक से भी घुस गए। पुराना बस अड्डा पर मुरादबाद, बदायूं, रामपुर, बिजनौर जाने वाली बसों के लिए महिलाओं को एक से लेकर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जो बसें बस स्टैंड से निकल रही थीं, वह इस कदर खचाखच भरी थीं कि गोद में बच्चा व एक हाथ में बैग लेकर महिला को बस में चढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं था। हालत इतनी अधिक खराब थी कि सीट पाने को बच्चों को खिड़की तक से घुसा दिया जा रहा था।

750 से अधिक बसों को ड्यूटी पर लगाया
बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि यात्रियों को बस यात्रा में कोई परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गईं। बस अड्डों पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है। बस के सफर में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके मद्देनजर रीजन के सभी बस डिपो के एआरएम और अन्य अधिकारियों को विशेष हिदायत है कि बसों को सिस्टम से लगवाते रहें, यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखें। कहा कि बरेली रीजन की तरफ से दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, हरिद्वार समेत विभिन्न मार्गों पर 750 से अधिक बसें ऑन रोड हैं।

बस में बैठी सवारियों ने पुराने बस अड्डे पर किया हंगामा
पुराने बस स्टैंड के दिल्ली गेट पर मुरादाबाद जाने वाली एक रोडवेज बस सवारियों से फुल थी। इस में सवार यात्री चालक और परिचालक का इंतजार कर रहे, कभी चालक आ रहा था तो कभी परिचालक। इसी बीच अचानक से दोनों लोग गायब हो गए। करीब आधा घंटा बीतने के बाद भी जब बस नहीं चली तो चालक और परिचालक को लोग ढूंढने में लगे। इस बीच इस में सवार लोगों ने बस के नहीं चलने पर हंगामा किया। पता चलने पर किसी तरह उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया।

बस यात्री का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा
रक्षाबंधन पर शहर के सेटेलाइट बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ के साथ जेबकतरे भी सक्रिय रहे। बस स्टैंड पर दोपहर करीब एक बजे जेबकतरे ने एक यात्री की जेब से मोबाइल निकाल लिया। उसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।

 

संबंधित समाचार