सीतापुर: रक्षाबंधन पर ससुराल गए युवक का मिला क्षत-विक्षत शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
संदना/सीतापुर, अमृत विचार। पत्नी को ससुराल लेकर पहुंचा युवक लापता हो गया, बाद में उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क किनारे मिला। संदना थाना क्षेत्र के कोठारपुरवा गांव के बाहर मिले शव को लेकर परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया।
फारेंसिक टीम ने साक्ष्य करते हुए इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, थानाध्यक्ष का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी। संदना थानाक्षेत्र के नहोइया निवासी सौरभ (25) पुत्र नन्हे का शव कोठार गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। खबर पाकर सौरभ के पिता नन्हें, परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
सौरभ के भाई अमित के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन वे लोग सौरभ को उसकी ससुराल इस्माइगंज के मजरा हुसैनपुर में छोड़कर आए थे। रात तक सब- कुछ ठीक-ठाक था। कई घंटों बाद सौरभ के ससुर सोहन ने फोन कर जानकारी दी कि सौरभ का शव कोठावां गांव के बाहर सड़क पर पड़ा है।
पीड़ित पक्ष का दावा है कि शरीर पर चोटों के निशान हैं, आरोप ये भी है कि ससुराल पक्ष ने उसकी पिटाई की है, जब उसकी मौत हो गई तो सड़क किनारे शव छोड़ दिया। हाल-फिलहाल इन्हीं दावों के बीच देर तक हंगामा हुआ।
थानाध्यक्ष संदना अरविंद कटियार का कहना है कि आरोपों की जांच के लिए फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में आए निष्कर्षों के आधार पर ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें:-Deoria News: खेत में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
