UP Weather : बारिश थमने के बाद क्या लौट रहा यूपी में मानसून, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जाने आपके शहर का हाल
अमृत विचार, लखनऊ: राजधानी में रविवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। वहीं जानकीपुरम में दोपहर में बारिश हुई। गोमतीनगर, इंदिरानगर और मोहनलालगंज में हल्की बूंदें पड़ीं। बीकेटी और सरोजनी नगर में तेज धूप खिली है। हल्की हवा भी सुबह से चल रही। मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होगी।
मानसून में 1 जून से अभी तक कुल 392.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सामान्य बारिश का औसत 373.4 मिलीमीटर है। यह सामान्य से 5 मिलीमीटर अधिक है। कुछ जगहों पर कमजोर पड़े मानसून के चलते छुट्ट पुट्ट बारिश देखने को मिल रही थी। पिछले दो दिनों में कमजोर होकर पश्चिमी-तराई इलाकों तक मानसून सिमट गया था। IMD के अनुसार, UP में मंगलवार की देर शाम से एक बार फिर मानसूनी बारिश की वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़े : बिजली का संकट झेल रहे लखनऊ के ये इलाके, घंटो कटौती के चलते परेशान लोगों ने किया हंगामा
