गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष गर्ग का आकस्मिक निधन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष गर्ग का सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे यशोदा अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए भर्ती थे। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वाशरूम में हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 

न्यायमूर्ति गर्ग मूल रूप से मुरादनगर (मुज़फ़्फ़रनगर) के निवासी थे। हायर ज्यूडिशियल सर्विस से जुड़े एक सम्मानित न्यायाधीश के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मथुरा में की। बाद में वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो वर्षों तक रजिस्ट्रार जनरल (महा निबंधक) के पद पर कार्यरत रहे। 5 मई 2025 को उन्हें गाजियाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया था। उनके आकस्मिक निधन से न्यायिक समुदाय और अधिवक्ता समाज में गहरा शोक व्याप्त है। सहयोगियों ने उन्हें ईमानदार, न्यायप्रिय और अनुशासित अधिकारी के रूप में याद किया है। अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी शीघ्र जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

संबंधित समाचार