अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी का मामला गरमाया, सपाइयों ने जताया विरोध, आरोपी के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से नाराज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।

रामनगर के विधायक व पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई की अगुवाई में सपा नेताओं ने आरोपी ठाकुर अतुल सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान रामनगर विधानसभा अध्यक्ष जयसी राम यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। 

हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह समाज में दुर्भावना फैलाने वाला कृत्य है। पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करे। सपा नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी आंदोलन करेगी।

इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, महासचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शांति ओम, एडवोकेट निसाद खान, अनिल यादव, सुनील यादव, रामकरण वर्मा, मोहम्मद आफाक, सिद्धांत कपिल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार