हरे-भरे पेड़ काटने पर 50 हजार जुर्माना और कठोर दंड का प्रावधान हो : पर्यावरण मंत्री को सौंपा गया मांगपत्र
प्रतापगढ़, अमृत विचार : पर्यावरण संरक्षण को सशक्त बनाने की दिशा में स्वामी जी सेवा संस्थान ट्रस्ट ने लखनऊ में पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को मांगपत्र सौंपा। ट्रस्ट के उपसचिव शिवम तिवारी की अगुवाई में पहुंचे पदाधिकारियों ने कहा कि वृक्ष संरक्षण संशोधन अधिनियम 1976 अब पुराना हो चुका है और वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं है।
मांगपत्र में कहा गया कि हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर कम से कम 50 हजार रुपये जुर्माना और कठोर दंड का प्रावधान किया जाए, ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी तरीके से रोक लग सके। पदाधिकारियों ने बताया कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिकीकरण के कारण हरित क्षेत्र लगातार घट रहे हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और तापमान वृद्धि जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं। पर्यावरण मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया। मांगपत्र सौंपने वालों में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, उपसचिव शिवम तिवारी, प्रदेश प्रभारी प्रकाश पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- सपा विधायक ने सदन में उठाई सिपाहियों की आवाज, 4200 ग्रेड पे समेत कई मांगें
