सपा विधायक ने सदन में उठाई सिपाहियों की आवाज, 4200 ग्रेड पे समेत कई मांगें
प्रतापगढ़, अमृत विचार : विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को रानीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक डॉ. आर. के. वर्मा ने पुलिस सिपाहियों की कार्य परिस्थितियों, वेतन और भत्तों को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सिपाही कई-कई सौ किलोमीटर दूर ड्यूटी पर भेजे जाते हैं, जिससे वे महीनों तक अपने परिवार से दूर रहते हैं और यह उनकी मानसिक व पारिवारिक जिंदगी पर नकारात्मक असर डालता है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि वर्तमान में यूपी पुलिस सिपाहियों का मूल वेतन मात्र 21,700 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 4200 ग्रेड पे किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा समेत कई राज्यों में सिपाहियों का वेतन यूपी से दोगुना है, जबकि ड्यूटी का समय और जिम्मेदारियां लगभग समान हैं। उन्होंने पौष्टिक आहार भत्ता (1875 रुपये), वर्दी धुलाई भत्ता (188 रुपये) और साइकिल भत्ता को बेहद कम बताते हुए इनकी तत्काल बढ़ोतरी की मांग की। डॉ. वर्मा ने सवाल उठाया कि जब सिपाहियों को बाइक से भी ड्यूटी करनी पड़ती है, तो उन्हें बाइक भत्ता क्यों नहीं दिया जाता।
महिला सिपाहियों के लिए आवास सुविधा का अभाव, छुट्टियों की कमी और लंबी तैनाती को भी उन्होंने गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि हर महीने कम से कम दो दिन का अवकाश अनिवार्य होना चाहिए, ताकि सिपाही अपने परिवार के साथ समय बिता सकें और मानसिक रूप से तरोताजा रह सकें। मुख्यमंत्री से सीधी मांग करते हुए डॉ. वर्मा ने कहाकि, "पुलिस सिपाही हमारी कानून व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी सैलरी, भत्तों और सुविधाओं में सुधार सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।" सदन में मौजूद कई सदस्यों ने डॉ. वर्मा की मांग का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें:- विधानसभा में गूंजा पत्रकार सुरक्षा मुद्दा, मंत्री बोले- पूरा संरक्षण मिलेगा
