बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर बस पलटने से 30 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
बाराबंकी। गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक निजी बस बुधवार देर रात लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर पलट गई, जिससे 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गई, जिससे धरौली गांव के पास घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया और राम सनेही घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि 30 घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज किया गया, जिनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटे रहे। उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि बस को किनारे करने और यातायात बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलाने और घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण भारी बारिश और सड़क पर फिसलन बताया और यात्रियों तथा स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।
ये भी पढ़े : बाराबंकी: प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने दो बेटों संग लगाई नदी में छलांग, पति की मौत के बाद देवर से की थी शादी
