औद्योगिक बिजली संकट पर हाई-लेवल मंथन : विभाग ने दिया 2 अक्टूबर तक स्थायी समाधान का भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : गोयल एलाइड इंडस्ट्रीज़ (एआई डेस्पो) परिसर में गुरुवार शाम इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा आयोजित द्वितीय मंथन बैठक में उद्योगों की बिजली संबंधी समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आईआईए पदाधिकारी व करीब 25 उद्योगपति-प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक के मुख्य अतिथि, अयोध्या ज़ोन के मुख्य अभियंता अशोक चौरसिया ने कहा कि उद्योगपतियों की परेशानियों को गंभीरता से लिया गया है और 2 अक्टूबर 2025 से पहले सभी प्रमुख समस्याओं का स्थायी समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग समस्या के निवारण के लिए ठोस रोडमैप तैयार कर रहा है। अधीक्षण अभियंता राज बाला ने कहा कि प्रमुख समस्या मानी जा रही ट्रिपिंग को सात दिनों के भीतर नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उद्योगों से अनुरोध किया कि वे ट्रिपिंग के संभावित स्थल, फोटो व लोकेशन विभाग को साझा करें ताकि फील्ड टीम त्वरित कार्रवाई कर सके।

आईआईए मंडलीय अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बैठक में तकनीकी अपग्रेडेशन की कमी और फील्ड स्टाफ की घटती संख्या को समस्याओं का मुख्य कारण बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि आवश्यक स्थानों पर आरएमयू (Ring Main Unit) लगाने से ब्रेकडाउन एवं बिजली कट के समय उद्योगों को राहत मिलेगी। चैप्टर चेयरमैन विधु गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में मात्र 3-4 औद्योगिक फीडर संचालन में हैं, जबकि उद्योगों की संख्या में तीव्र वृद्धि हुई है। इसलिए फीडर अपग्रेडेशन आवश्यकता बन चुकी है। विशेषकर कुरौली फीडर की बार-बार ट्रिपिंग को लेकर संशय जताया गया और इसे प्राथमिकता पर लिया जाने पर सहमति बनी।

बैठक में उपस्थित उद्योगपतियो अमन अग्रवाल, प्रमित सिंह, नीरज गर्ग, घनश्याम, अभिषेक पाठक, पार्थ गोयल, मयंक गुप्ता, अंकित जैन, अंशुल अग्रवाल ने क्षेत्रीय समस्याओं व आपातकालीन उपायों पर अपने इनपुट दिए। सभी ने मिलकर तकनीकी समाधान व संसाधन आवंटन की मांग पर ज़ोर दिया। समाप्ति पर निर्णय लिया गया कि ट्रिपिंग के तात्कालिक कारणों की पहचान कर 7 दिनों में कार्रवाई। आरएमयू एवं आवश्यक तकनीकी उपकरणों की इंस्टॉलेशन योजना तैयार की जाएगी। फीडर-अपग्रेडेशन के लिए विस्तृत सर्वे शीघ्र कराया जाएगा। उपर्युक्त पहलों की प्रगति की अगली समीक्षा बैठक दो महीने बाद इसी प्रतिनिधिमंडल के साथ होगी। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आईआईए के अधिकारियों द्वारा किया गया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपस्थित अधिकारियों और आईआईए सदस्यों ने एक संयुक्त तिरंगा यात्रा भी निकाली।

यह भी पढ़ें:- विभाजन विभीषिका : छह लाख मौतें, करोड़ों बेघर - कमलावती सिंह"

संबंधित समाचार