किसान की मौत पर यूपी सरकार देगी 4 लाख की सहायता: जहरीले साप के काटने से हुई थी मृत्यु, परिवार में मचा कोहराम
गोंडा, अमृत विचार: धानेपुर थाना क्षेत्र के बल्दूपुरवा बनगाई गांव के रहने वाले किसान समयदीन को शुक्रवार की रात एक जहरीले सांप से डस लिया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां शनिवार को उसकी मौत बो गयी। परिजनों के मुताबिक समयदीन रात में अपने मड़हे में सो रहे थे इसी बीच एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां शनिवार को इलाज के दौरान समयदीन की मौत हो गयी। समयदीन की मौत से उलके परिवार में कोहराम मचा है। क्षेत्रीय लेखपाल गौरव कुमार के मुताबिक किसान समयदीन की मौत सर्पदंश से हुई है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी गयी है। जल्द ही उनके परिजनों को अहेतुक सहायता के तौर पर चार लाख रुपये की धनराशि दिलाई जायेगी।
ये भी पढ़े : क्षत्रिय विधायकों के "कुटुंब परिवार" पर बृजभूषण ने उठाया सवाल, बोले- इस देश के कितने टुकड़े करोगे
