देवरिया: दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आया दुकानदार, मौके पर ही मौत
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते समय पान की दुकान चलाने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर भीखम गांव निवासी मन्नू लाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो स्थानीय क्रॉसिंग पर पान की दुकान चलाता था।
पुलिस के अनुसार, प्रजापति सोमवार तड़के अपने बड़े बेटे अभय के साथ इलाज के लिए वाराणसी जाने के लिए घर से निकले थे। दोनों देवरिया रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश की और ट्रेन की चपेट में आ गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। बघौचघाट थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े : जौनपुर के शाही किला में जल्द शुरू होगा Light and Sound Show, जाने क्या है टिकट प्राइस और समय
