UP : बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र में आवागमन शुरू, संक्रमित जोन में पाबंदी बरकरार
बिलासपुर, अमृत विचार। बर्ड फ्लू प्रभावित पोल्ट्री फार्म के सामने वाले मार्ग पर प्रशासन द्वारा बनाए गए दोनों अवरोध तोड़कर लोगों ने अवागमन सुचारु कर दिया। जबकि प्रशासन ने 21 दिनों तक संक्रमित जोन के इर्द-गिर्द न घूमने की चेतावनी जारी की थी।
तहसील के गांव सीहोर और चंदेन स्थित पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने दोनों को 21 दिनों तक संक्रमित जोन घोषित कर रखा है। लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध है। लेकिन संक्रमित जोन में लोगों का आवागमन जारी है। संक्रमित पोल्ट्री फार्मों पर जहां पक्षियों के बैठने का क्रम बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के सामने स्थित मार्ग पर मिट्टी से बनाए गए अवरोध भी तोड़ दिए हैं।
अब मार्ग से लगातार ग्रामीणों आवाजाही चालू है। पूर्व में प्रशासन ने इस रास्ते को प्रतिबंध कर दूसरे मार्ग को अवागमन के रूप में इस्तेमाल किए जाने का निर्देश दिया था। मगर ग्रामीणों ने अधिकारियों की एक न सुनी और 21 दिन पूरे होने से पहले ही संक्रमित जोन वाले रास्ते पर अवरोध तोड़कर आवाजाही सुचारू कर दी। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी समझाया गया। मगर वो नहीं माने और अवरोध तोड़ दिए।
स्थानीय लोग इसको गंभीरता से लेने के बजाए मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। एसडीएम अरुण कुमार का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा अगर अवरोध हटा दिए हैं तो उन्हें दोबारा लगाया जाएगा। ग्रामीणों से अनुरोध है कि वह 21 दिनों तक संक्रमित जोन से दूर रहें और उसमें प्रवेश की कोशिश न करें। सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है। नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
