UP : नदियों में कम होने लगा पानी तो तटीय इलाकों में मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आने से बारिश थमी है और नदियों का जलस्तर भी कम होते हुए देखा जा रहा है। जिससे गंगा,रामगंगा, गर्रा व खन्नौत नदी किनारे तटीय क्षेत्रों में बसे लोगों ने राहत भरी सांस ली है। शहर क्षेत्र में लोदीपुर खन्नौत नदी का जलस्तर कम होने से एनटीआई स्कूल में बने शेल्टर होम में रुके लोग घरों को वापस होने लगे हैं।

उधर गंगा व रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से कलान के लोगों को अभी भी बाढ़ का खतरा सता रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अब जलस्तर कम होना शुरू हो गया है, धीरे धीरे जो दिक्कतें बनी हुई है, दूर होती हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से अब तक 2850 बाढ़ पीड़ितों को राहत किट का वितरण किया जा चुका है। शेल्टर होम का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर कंट्रोल रूम के माध्यम से कलान तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों की अपडेट्स ली जा रही है। 

वही एसडीएम द्वारा भी रोजाना स्थलीय निरीक्षण कर पानी का जा रहा है। सिंचाईं विभाग गेस्ट हाउस स्थित शारदा नहर खंड कंट्रोल रूम द्वारा जारी की गई जलस्तर रिपोर्ट में गंगा नदी कछला घाट जलस्तर 0.040 मीटर बढ़ा, गंगा नदी भैंसार ढ़ाईघाट तटबंध जलस्तर 0.010 मीटर बढ़ा है। जबकि रामगंगा नदी चौबारी घाट जलस्तर 0.010 मीटर घटा, रामगंगा नदी डबरी घाट जलस्तर 0.020 मीटर घटा है। गर्रा नदी अजीजगंज पुल जलस्तर 0.050 मीटर घटा और खन्नौत नदी जलस्तर स्थिर बना हुआ है।

एसडीएम कलान अभिषेक सिंह ने बताया कि नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। शेल्टर होम संचालित हैं, किसी तरह से बाढ़ पीड़ितों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। 2850 बाढ़ राहत किट का वितरण कराया जा चुका है। अगर पानी बढ़ने की संभावना लगेगी तो सक्रियता बढ़ा दी जाएगी। जलस्तर की दैनिक रिपोर्ट पर नजर बनी है।

संबंधित समाचार