रामपुर : नगर पालिका परिसर में 28 सभासदों का बेमियादी धरना शुरू
गृह और जलकर में बढ़ोत्तरी के खिलाफ लामबंद हुए सभासद
रामपुर, अमृत विचार। गृह और जलकर के मुद्दे को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे सभासद पालिकाध्यक्ष से मिलने पहुंचे। सभासद मोहम्मद जफर ने बताया कि पालिकाध्यक्ष से उन्होंने कहा कि टैक्स में मनमानी वृद्धि जनता के लिए बोझ बन गई है। उनका आरोप है कि यह सुनकर पालिकाध्यक्ष ने बदसलूकी की और पुलिस बुलाने के लिए कहा। इसके बाद सभासद कार्यालय से बाहर आकर बेमियादी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी, जो देर रात तक जारी है।
सभासद मोहम्मद जफर ने बताया कि जब तक पालिकाध्यक्ष धरना स्थल पर नहीं आती हैं धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभासद पालिकाध्यक्ष से समय लेकर उनसे गृह और जलकर के मुद्दे पर बात करने गए थे। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष से कहा कि शहर की जनता हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स देने से इनकार नहीं कर रही है। लेकिन पालिका द्वारा की गई मनमानी वृद्धि गरीब जनता के लिए बोझ बन गई है। कहा कि शहर की आधी से ज्यादा आबादी दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रही है, ऊपर से यह बढ़ा हुआ टैक्स लोगों के लिए अदा करना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा कहा कि शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं और सफाई व्यवस्था बदहाल है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सड़कों का निर्माण करायाा जा रहा है। सभासदों ने सवाल किया कि कहां कराया जा रहा है। इसके बाद सभासद को कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा और पुलिस बुलाकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद सभासद पालिका परिसर में बेमियादी धरने पर बैठ गए। सभासदों ने कहा कि जब तक गृह और जलकर की बढ़ोत्तरी रद्द नहीं की जाती धरना जारी रहेगा। धरने में सभासद शाहवेज अंसारी, मोहम्मद जफर, दिनेश कुमार (दिन्ने), फहीम अहमद, मोईन अंसारी, मुराद कलीम, हाजी शादाब, गुफरान खां, नवेद कुरैशी, वसीम अब्बासी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, शहाब खां, शमीम खां, अलीम खां, बाबू खां सुर्खे, राजू सिकंदर, अजहर मियां, रफीउल्लाह खां, शाहवेज उर्फ डमडम, मुन्ने खां, मोहम्मद आसिफ, तनवीर खां, खलील अहमद, तारिक खां, यासीन उर्फ गुड्डू, नवेद चौधरी, सरफराज उर्फ गुड्डू, महफूज उर्फ गुड्डू, महफूज उर रहमान खां, गुड्डू तनवीर, हबीब खां, अफ्फान खां आदि सभासद शामिल हैं।
गर्मा रहा गृह व जलकर का मुद्दा
बढ़े गृह और जलकर को लेकर पिछले कई दिनों से मामला गर्मा रहा है। शहर के दो बड़े व्यापारी गुटों ने बढ़े टैक्स के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है। तीन दिन पहले उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने पालिका परिसर में धरना दिया था। इसमें ज्ञापनों के जवाब ना देने से नाराज व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष और ईओ के साथ बैठक की बात कही थी। इसके बाद पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद मामला गर्माया तो ईओ ने व्यापारियों के साथ बैठक कर गुरुवार को रिकॉर्ड दिखाने का आश्वासन दिया। पिछले कई महीनों से मामला गर्माया हुआ है, इससे पहले भी मामले में करीब 30 से ज्यादा सभासद मामले में मुरादाबाद मंडलायुक्त से मुलाकात कर चुके हैं।
बढ़े गृह और जलकर को लेकर हम सभी सभासदों के साथ हैं, किसी भी सभासद के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है। उनको अपनी बात कहने का पूरा हक है, इस पर बैठक कर विचार विमर्श करेंगे। जो नाराज है उनको मनाया जाएगा। - सना मामून, नगर पालिका अध्यक्ष, रामपुर।
