बदायूं : नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पर सीएचसी प्रभारी ने किया था निरीक्षण

उस्मानपुर, अमृत विचार: जिले भर में झोलाछापों का मकड़जाल फैला है। कुछ के खिलाफ कार्रवाई होती है तो कुछ को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। बिना पंजीकरण संचालित होने पर विकास क्षेत्र दहगवां के कस्बा नाधा में चल रहे नर्सिंग होम और पैथालॉजी लैब संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दहगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।

गांव भगता नगला सूर्जी निवासी विजय सिंह ने 18 अगस्त को आयोजित संपूर्ण समाधान में नाधा स्थित एचके नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ शिकायत की थी। एसडीएम साई आश्रित शाखमुरी ने जांच के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ. पीयूष यादव व नायब तहसीलदार अनंगराज की टीम गठित की थी। टीम ने 21 अगस्त को नर्सिंग होम पर पहुंचकर नोटिस चस्पा करके दो दिन में नर्सिंग होम के अभिलेख प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। वहीं 23 अगस्त को भ्रष्टाचार दमन परिषद के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजेश यादव के साथ हरि पैथोलॉजी लैब के अवैध रूप से संचालन की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने खुद पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्रवाई को कहा।

नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब संचालकों की ओर से अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। जिसके चलते मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पीयूष यादव ने नाधा के चिकित्साधिकारी डॉ. हरि निवास यादव के साथ हरि पैथोलॉजी लैब को सील किया। वहीं एचके नर्सिंग होम संचालक नीरेश यादव फरार हो गए। फोन करके बुलाने पर उन्होंने आने को मना कर दिया। जिसके चलते सीएचसी प्रभारी ने लैब और नर्सिंग होम के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के अंतर्गत थाना जरीफनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

संबंधित समाचार