Bareilly : हनी ट्रैप गैंग के कितने बने शिकार...जांच में खुलेंगी परतें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह में फंसा कर लोगों से उगाही करने और रंगदारी मांगने के मामले में छात्रा और सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस गिरोह ने अब तक कैटरर्स की तरह और कितने लोगों को निशाना बनाया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी को आधार बनाकर परतें खोलने में जुटी हुई है।

दरअसल, इज्जतनगर क्षेत्र के महलऊ गांव निवासी कैटरिंग का काम करने वाले अमित राठौर ने हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अमित के मुताबिक उसके दोस्त आकाश ने यह हरकत शुरू की। उसका फोन नंबर बदायूं के इस्लामनगर निवासी 12वीं की छात्रा को दिया था। छात्रा ने अमित को मीठी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। छात्रा 17 अगस्त को उसे किला क्षेत्र के होटल में ले गई। इस दौरान वहां पहुंचे छात्रा के साथी अमित को कार में डालकर मिनी बाइपास के बरातघर में ले जाया गया। 

इन लोगों ने छात्रा को अपनी रिश्तेदार व नाबालिग बताकर अमित को पॉक्सो एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी दी और जमकर पीटा। अमित के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की रंगदारी मांगी। अमित ने घबराकर 30 हजार रुपये और सोने की अंगूठी आरोपियों को दे दी। आरोपियों ने 4.70 लाख रुपये का इंतजाम करने की चेतावनी देकर अमित को छोड़ा था।

पुलिस को आरोपियों से की गई पूछताछ में जानकारी मिली है कि गैंग ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह से फंसाकर पैसे वसूले हैं। पुलिस अब उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर गिरोह के लोगों पर और कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

संबंधित समाचार